राजनांदगांव : 11 मीटर चौड़ी होगी सुरगी की सड़क, हॉकी और क्रिकेट स्टेडियम का भी होगा विस्तार
नई सरकार से नई उम्मीदें . 16 करोड़ रुपए की स्वीकृति के बाद भी अटका पड़ा था सुरगी रोड का निर्माण
राजनांदगांव विधानसभा चुनाव की आचार संहिता हटते ही अब बड़े निर्माण कार्यों की शुरुआत होगी। विभागीय स्तर पर कागजी प्रक्रिया शुरू हो गई है। आचार संहिता लगते ही कई काम अटके हुए थे। अब उम्मीद जताई जा रही है कि एक सप्ताह के भीतर जमीन पर काम नजर आएगा। नई सरकार से नई उम्मीदें हैं। वहीं जिले में कई ऐसे काम हैं जो भाजपा के फोकस में रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि द्वितीय चरण के कामों को भाजपा के द्वारा लोकसभा चुनाव के पहले ही शुरू कर दिया जाएगा, ताकि इसका फायदा चुनाव में भी पार्टी को मिल सके।
जिले में सड़कों के निर्माण पर फोकस किया जाएगा। इसके साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर के कई ऐसे काम हैं जो अधूरे पड़े हैं, इन्हें भी गति दी जाएगी। सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हल्दी-सुरगी-कुम्हालो री का मार्ग है, जिसका निर्माण आचार संहिता की वजह से शुरू नहीं हो पाया था। इसका नुकसान भी कांग्रेस को इस क्षेत्र से उठाना पड़ गया। अफसरों की मानें तो करीब 11 मीटर चौड़ी इस सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसमें 7 मीटर चौड़ा डामरीकरण होगा। करीब 16 करोड़ रुपए इस काम में खर्च होंगे। मार्ग निर्माण के लिए जहां कांग्रेस ने घोषणा की थी लेकिन भाजपाइयों ने पदयात्रा निकाली। घोषणा के बावजूद चुनाव के पहले इसका निर्माण विभागीय अफसरों की लेटलतीफी की वजह से शुरू नहीं हो पाया था। इस वजह से अब जाकर इस कार्य में गति आने की उम्मीद जताई जा रही है।
विस्तार: हॉकी स्टेडियम का टर्फ बदलना जरूरी भाजपा के शासन में ही प्रदेश का पहला एस्ट्रोटर्फ अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम निर्माण हुआ था। निर्माण के बाद से इसके मेंटेनेंस पर फोकस नहीं किया गया। यही वजह है कि टर्फ को बदलने की नौबत आ गई है। नया टर्फ लगाने में 5 करोड़ तक खर्च संभावित है। हॉकी छग के अध्यक्ष फिरोज अंसारी ने बताया कि यहां फ्लड लाइट लगाने की भी मांग लंबे समय से की जा रही है, ताकि रात में भी मैच खेले जा सकें। पवेलियन व शेड निर्माण भी जरुरी बताया है।
जानिए, ये काम भी हैं जरूरी खैरागढ़ रोड में रेल्वे ओवर ब्रिज पर बढ़ते यातायात दबाव को ध्यान में रखकर आवश्यकता अनुसार नव निर्माण कराया जाना चाहिए। यहां बार-बार जाम की नौबत आ रही है। राजनांदगांव के आसपास नए सर्वसुविधायुक्त इंडस्ट्रियल पार्क विकसित होना चाहिए, जिससे नए उद्योगों एवं रोजगार को बढ़ावा मिल सके। बीएनसी मिल का विकल्प ढूंढना ही होगा। गौरव पथ के बगल में बन रहे एजुकेशन परिसर का काम भी अटका पड़ा है। पीडब्लूडी के एसडीओ पीके सिंघानिया ने बताया कि सुरगी रोड का काम एक सप्ताह के भीतर शुरू हो जाएगा।
मेंटेनेंस: स्टेडियम में प्रेस बॉक्स और ऑब्जर्वर रूम दिग्विजय स्टेडियम में आने वाले समय में प्रेस बॉक्स और ऑब्जर्वर रूम बनाया जाएगा। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश बागड़ी ने बताया कि रानी सागर एंड में इसका निर्माण किया जाना है। वहीं बीसीसीआई की टीम को बुलाकर यहां के विस्तार पर चर्चा की जाएगी। साथ ही आने वाले समय में रणजी ट्रॉफी के अलावा अन्य टूर्नामेंट खेलने के लायक मैदान को तैयार किया जाना है। कई चीजों की ड्राइंग तैयार है। वहीं बिजली बिल भी बकाया है।
मरम्मत: सड़कों की हालत खराब, निर्माण बेहद जरूरी शहर के अलावा आउटर और अन्य शहरों में जाने वाली सड़कों की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। राजनांदगांव से डोंगरगांव, डोंगरगांव से अंबागढ़ चौकी और चौकी से मोहला-मानपुर तक जाने वाले मार्ग की हालत बेहद खराब है। सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। बारिश के बाद इनकी दुर्दशा हो गई है। कई बार यहां हादसे हो चुके हैं, जिनमें मौतें भी सामने आई है। मरम्मत के लिए जल्द से प्रयास शुरू किए जाएंगे।