CG : रमन सिंह ने दुल्हा-दुल्हन समेत 5 लोगों की मौत पर जताया दुःख
रायपुर रमन सिंह ने दुल्हा-दुल्हन समेत 5 लोगों की मौत पर दुःख जताया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, विवाह जैसे ख़ुशी के मौके पर ऐसी दुर्घटना की पीड़ा अकल्पनीय है, मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्माओं को शांति तथा परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
बता दें कि जांजगीर-चांपा जिले में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. शादी से लौट रही कार को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें दुल्हन और दूल्हे समेत पांच लोगों की मौत हो गई. कार रामगढ़ से अकलतरा की ओर जा रही थी. घटना मुलमुला थाना के पकरिया जंगल की है. स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना इमरजेंसी सर्विस डायल 112 को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों की मदद से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी कार से काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. डायल 112 एंबुलेंस उन्हें लेकर रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. जानकारी के मुताबिक मृतक शादी में शामिल होकर बलौदा लौट रहे थे. ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया.